भोपाल। विदिशा हाइवे पर सलामतपुर अस्पताल के सामने ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारों की आमने सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार 8 लोग घायल हो गए, घायलों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.
दो कारों की आमने-सामने टक्कर, 8 लोग घायल - Salamatpur Hospital
भोपाल में ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार 8 लोग घायल हो गए.
दो कारों की आमने-सामने टक्कर
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे ये हादसा हुआ, एक कार उज्जैन से टीकमगढ़ जा रही थी, वहीं दूसरी कार विदिशा से भोपाल जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दोनों आपस में टकरा गई, हादसा इतना जबरदस्त था, कि कार में सवार 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.