मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 बदमाशों नें दो भाइयों को चाकू से गोदा, हालत गंभीर - Bhopal Crime News

भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में दो भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने शराब पिलाने के लिए अड़ीबाजी की थी. रकम नहीं देने पर उन्हे बेरहमी से पीटा गया और धारदार चाकू से वार किया गया.

Two brothers were stabbed by miscreants in Bhopal
बदमाशों नें दो भाईयों को चाकू से गोदा

By

Published : Mar 1, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:58 PM IST

भोपाल। बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जहांगीराबाद इलाके में बदमाशों ने 2 सगे भाइयों को चाकू से गोद डाला. आरोपियों ने शराब पिलाने के लिए अड़ीबाजी की थी. रकम नहीं देने पर उन्हे बेरहमी से पीटा गया और धारदार चाकू से वार किया गया. पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बदमाशों नें दो भाईयों को चाकू से गोदा

पुलिस के मुताबिक मुईन खान अपने भाई मोहसिन के साथ चायपत्ती बेचने की दुकान चलाता है. वो अपने भाई के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था. जहां नईम, फैज, सुबूर और नदीम पहले से खड़े थे. चारों बदमाश इलाके के ही रहने वाले हैं और फरियादी के परिचित हैं. फरियादी ने बताया कि चारों बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगना शुरू कर दिए, जब उन्हें पैसे नहीं दिए तो आरोपियों ने चाकू मार दिया. बीच-बचाव कर रहे मुईन के भाई मोसिन को भी चाकू लग गया है. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मोसिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details