भोपाल। राजधानी भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने दो हाईटेक सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये सटोरिए ऑनलाइन सट्टा चलाने का काम करते थे, दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से लाखों रुपए की हेराफेरी की है. सटोरियों से पूछताछ की जा रही है कहा जा रहा पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा.
भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़े सटोरिए, ऑनलाइन खिलाते थे सट्टा - two arrested in online satta
भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेल रहे दो हाईटेक सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करते थे. जिन्होंने लाखों रुपए की हेराफेरी की थी.
लॉकडाउन लगने के बाद और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के बाद अब सटोरिए भी हाईटेक हो गए हैं, जो ऑनलाइन तरीके से सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने ऑनलाइन तरीके से ही उन्हें पकड़ा है. इन्होंने पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूट्यूब के माध्यम से सट्टा मटका के नाम से ग्रुप बनाया था. जिसकी संदिग्ध स्थिति देखते हुए उसे यूट्यूब ने बैन कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने टेलीग्राम नामक एक प्लेटफार्म पर ग्रुप बना लिया था. जिसमें जो लोग यूट्यूब पर सक्रिय थे उन्हें टेलीग्राम के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा था.
जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किए जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में लगभग लाखों रुपए की हेराफेरी का मामला है और अभी इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी नए नाम सामने आ सकते हैं अब यह जांच का विषय है और इसकी जल्द ही जांच पूरी कर बड़ा खुलासा किया जाएगा.