मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध के डब्बों में कर रहे थे शराब की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार - शराब तस्कर

राजधानी भोपाल में लॉकडाउन और प्रशासन की सख्ती के बाद भी आसपास के क्षेत्रों से शराब तस्कर बेखौफ होकर शराब का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस ने मोटरसाइकिल पर शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

smuggling of liquor
शराब की तस्करी

By

Published : May 30, 2020, 3:50 PM IST

भोपाल। राजधानी की रातीबड़ पुलिस ने मोटरसाइकिल पर शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर दूध बांटने के डब्बे में शराब की तस्करी करते थे.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा है, जिस समय इन दोनों अपराधियों को पकड़ा गया उस समय भी दूध के डिब्बों और आटे की बोरी में शराब की बोतलें मिलीं. इन दोनों ही आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

शराब की तस्करी

रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर सें सूचना मिली थी कि दो लड़के खजूरी सड़क की ओर से सूरज नगर के भूरा बंजारा को अवैध शराब बेचने के ले जा रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही दूध के डब्बों और आटे की बोरी से शराब की बोतलें जब्त की हैं. बता दें कि राजधानी से सटे हुए आसपास के क्षेत्रों से तस्करों के द्वारा अलग-अलग माध्यमों से शराब राजधानी में लाई जा रही. वहीं पुलिस लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details