भोपाल। धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो आरोपी गिरफ्तार - bhopal
लंबे समय से धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारादातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
![मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2961064-thumbnail-3x2-image.jpg)
चोरी का खुलासा
रातीबड़ थाना प्रभारी आदित्य भावसार ने बताया कि सेक्टर दुर्गा मंदिर के पास दो अज्ञात युवक चोरी करने के इरादे से पहुंचे थे और मंदिर की दीवार के पास बैठे थे. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही आरोपी भोपाल के ही रहने वाले हैं.
चोरी का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की नीयत से आना कबूल किया है. साथ गोविंदपुरा इलाके और पिपलानी इलाके में भी पूर्व में मंदीरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.