भोपाल।राजधानी पुलिस इन दिनों लगातार शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने में लगी हुई है. इसी के चलते पुलिस ने दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लगभग 1400 शराब की बॉटल बरामद की है, जिनकी कीमत लगभग एक लाख 16 हजार बताई जा रही है.
अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 1400 बोतल भी की गई जब्त - Chola police Bhopal
भोपाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने की तैयारी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1400 शराब की बोतल बरामद की गई हैं.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक जिनका नाम प्रमोद और हर्ष बताया जा रहा है दोनों शराब की बोतल लेकर बेचने की फिराक में निकले हैं जिसके चलते पुलिस ने पास ही की रेलवे पटरी के पास से दोनों को घेराबंदी करके पकड़ा है.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी अनु नगर छोला मंदिर के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध शराब बिक्री करने वालों पर नकेल कसी जाएगी, इन दिनों विशेष अभियान चल रहा है उसके तहत ये कार्रवाई की गई है.