भोपाल। राजधानी भोपाल में कोलार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 6 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं. चोरी की गई मोटरसाइकिल की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 6 बाइकें जब्त - DIG Irshad Wali
राजधानी भोपाल की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. 6 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दो युवक ब्राउन कलर की एक्टिवा सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इन दोनों आरोपियों की पहचान नीरज और हिमांशु के रुप में हुई है. एक आरोपी होशंगाबाद का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा आरोपी मिसरोद का रहने वाला है.
डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि, इससे पहले भी दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिन्हें पकड़ा गया था. इस बार फिर दोनों को धर दबोचा गया है. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.