मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े वन्य जीवों का शिकार करने वाले दो आरोपी, मामला दर्ज कर भेजा गया जेल

भोपाल के बेरसिया में वन विभाग की टीम ने नीलगाय, खरगोश और हिरण का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से कुछ आरोपी अभी फरार हो गए हैं, वहीं पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है.

Two accused of hunting wildlife caught by Bhopal police
पुलिस के हत्थे चढ़े वन्य जीवों का शिकार करने वाले दो आरोपी

By

Published : Apr 16, 2020, 9:18 PM IST

भोपाल।बैरसिया तहसील की वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार करने के दो आरोपियों को एक फोर व्हीलर गाड़ी के साथ और नीलगाय के गोश्त के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उनके पास से खरगोश का गोश्त भी बरामद किया है.

पुलिस को इनकी पहले से ही तलाश थी, इससे पहले जनवरी में इन्हीं आरोपियों ने नरसिंहगढ़ जाकर दो हिरण का भी शिकार किया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम लगातार इनकी तलाश में थी. मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर इन दोनों आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.

इनके कुछ साथी अभी फरार चल रहे हैं. वन विभाग की टीम ने वन प्राणी अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details