मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, दो आरोपी गिरफ्तार - Swami Vivekananda Multi State Credit Cooperative Society

प्रदेश में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Swindler company
ठगी करने वाली कंपनी

By

Published : Nov 21, 2020, 2:18 PM IST

भोपाल। राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पांच साल में दो गुना पैसा करने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से करोड़ों रुपए के हिसाब किताब के दस्तावेज और एक करोड़ 36 लाख 77 हजार रुपए की नकदी भी जब्त की गई है, इस कंपनी की शिकायत मिलने पर पिपलानी ने यह कार्रवाई की है.

आरोपी कंपनी स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से चलाते थे. स्वामी विवेकानंद नाम से संचालित उक्त ठगी करने वाली संस्था की भोपाल में चार शाखाएं हैं. इसमें एक आनंद नगर शाखा, दूसरी अशोका गार्डन शाखा, तीसरी करौंद शाखा और चौथी बैरागढ़ शाखा है. उक्त संस्था द्वारा प्रतिदिन एवं मासिक राशि जमा करने और पांच वर्ष में राशि दोगुना होने का झांसा देकर आम जनता से राशि एकत्रित की जा रही थी.

पकड़े गए आरोपी विनोद तिवारी और अंगद कुशवाहा की कंपनी की आनंद नगर थाना पिपलानी क्षेत्र की शाखा अगस्त 2019 से संचालित है, वहीं करौंद शाखा, अशोक गार्डन शाखा और बैरागढ़ नगर शाखा विगत 4 वर्षों से संचालित है. यह लोग आम जनता 100 रुपए रोज के हिसाब से प्रतिमाह तीन हजार जमा करने की सुविधा देकर लाखों रुपए संस्था द्वारा एकत्रित कर मुंबई स्थित संस्था के मुख्यालय को भेजते थे. पैसे जमा करने पर लोग अपनी राशि एक साल तक नहीं निकाल सकते हैं. जिसमें एक साल का लॉक इन पीरियड बनाकर रखा था. वहीं फिक्स डिपॉजिट 5 साल, 7 साल और 14 साल के लिए किया जा रहा था. जिनमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद और रायसेन जिले में लोगों को गुमराह कर प्रलोभन देकर पांच साल से राशि दोगुना करने के पर कई लोगों से करोड़ों रुपए इक्ट्ठा कर लिए गए.

गिरफ्तार आरोपी अंगद कुशवाहा, निवासी विदिशा और विनोद तिवारी निवासी भोपाल 6 दिन के लिए गया है. और अन्य आरोपी की लताश एवं अग्रिम कार्रावाई हेतु विशेष अनुसंधान दल बनाया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई, पूछताछ के बाद लाखों रुपए सहित दस्तावेज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details