मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए जब्त

राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

two-accused-of-betting-online-arrested
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2021, 1:17 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे और लाखों रुपए लोगों से लेते थे. इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजधानी भोपाल में ऐशबाग और निशातपुरा में सट्टा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपए बरामद किए हैं.

  • बना रखी थी ऑनलाइन वेबसाइट

बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी रायसेन के बाड़ी बरेली के रहने वाला है. एक आरोपी का नाम साउद जो ऐशबाग का रहने वाला है. वहीं दूसरे का नाम अब्दुल इफ्तेखार है. जो निशातपुरा में रह रहा था. अब्दुल पूर्व में भी सट्टा पर्ची के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उसके बाद जब वह जेल से बाहर आया तो इसने ऑनलाइन सट्टे का खेल फिर से शुरू कर दिया. लगभग 4 साल से यह ऑनलाइन सट्टे का खेल चल रहा था.

मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल, सरकार ने किए 86 तबादले

  • 4 साल पहले की थी ऑनलाइन सट्टे की शुरुआत

इन आरोपियों ने 4 साल पहले ऑनलाइन सट्टे की शुरुआत की थी और दो वेबसाइट बनाई थी. बता दें कि उन वेबसाइट का नाम डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ऑनलाइन मटका मोबाइल डॉट कॉम, वहीं दूसरी डब्लू डब्लू डॉट सट्टा मटका प्ले डॉट इन के नाम पर वेबसाइट बनाई थी और इन वेबसाइटों को 4 साल से यह लोग संचालित कर रहे थे. इसमें यह लोग प्रचार करने के लिए अलग-अलग माध्यमों का प्रयोग किया. फिर उसके बाद लिंक जनरेट कि फिर जिसे भी सट्टा खेलना होता था. वह इस लिंक को क्लिक करता था. तो उसका नंबर ऑटोमेटिक जुड़ जाता था और फिर सट्टे का खेल शुरू होता था.

  • सट्टा खेलने वाले ने दी थी पुलिस को सूचना

एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि इससे जुड़कर लाखों लोग जिस तरह पहले पर्ची सट्टा चलता था उसी तरह से जीरो से लेकर 9 अंक तक सट्टा लगाते थे. लेकिन इसे ऑनलाइन तरीके से कर दिया था. पर्ची सट्टे में शाम तक रिपोर्ट आ जाती थी. इस मामले में भी ऑनलाइन तरीके से शाम तक पैसा आता था और ऑनलाइन तरीके से ट्रांजैक्शन किया जाता था. जिसके लिए उन्होंने छह अलग-अलग खाता खुला रखे थे और इनके पास से 6 एटीएम भी बरामद किए गए हैं और पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद किए हैं वहीं पुलिस का कहना है कि इनसे और रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे और बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details