भोपाल।राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में मैजिक चालक व उसके क्लीनर ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की. युवती के चिल्लाने के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और युवती को उनको चंगुल से छुड़ाया. फिर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
शाहपुरा से मोती मस्जिद किताब खरीदने गई थी युवती
पुलिस का कहना है कि युवती बीती रात्रि किताब खरीदने शाहपुरा से मोती मस्जिद गई थी, जब वह रात के वक्त अपने घर लौट रही थी, तभी मैजिक चालक और क्लीनर की नीयत बिगड़ी और युवती को अकेला देख फायदा उठाना चाहा. इसके बाद उसे शाहपुरा न ले जाकर वे उसे भदभदा की ओर ले गए. जहां अकेले में उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे थे. लड़की के चिल्लाने पर रहवासी वहां पहुंचे और युवती को उनके चंगुल से छुड़ाया.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों आरोपी कमला नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.