मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैती की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, तीन मौके से फरार - मौके से फरार

भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में पुलिस ने डकैती की प्लानिंग करते दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा, वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए.

डकैती की प्लानिंग

By

Published : Nov 13, 2019, 4:23 PM IST

भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा, वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों के पास से एक कट्टा और धारदार हथियार बरामद हुआ है. आरोपी बकानीयां भौंरी स्थित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा
इससे 10 दिन पहले भी बकानीयां भौंरी क्षेत्र लूट की वारदात हो चुकी है. जिसको लेकर पुलिस सक्रियता से काम कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी सीहोर में भी डकैती को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details