भोपाल। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन तारीख की रात बदमाशों ने एटीएम तोड़ने की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में श्यामला हिल्स पुलिस ने एटीएम तोड़ने वाले दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से दो चोरी की बाइक और एक लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है. बता दें, ये आरोपी पूर्व से ही बदमाश है और इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं. वहीं पुलिस ने दोनों से पूछताछ में पाया तो उन्होंने एटीएम मशीन की चोरी पर हाथ आजमाया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
आरोपी का भाई जेल में है बंद उसे छुड़ाने के लिए तो था एटीएम
ATM तोड़ने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भाई को जेल से छुड़ाने किया था लूट का प्रयास
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में एटीएम तोड़कर लूट की कोशिश करने वाले आरोपियों के श्यामला हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो चोरी की बाइक सहित एक लाख रुपए का मसरुका बरामद किया गया है.
आरोपी अति उल्ला खान का भाई सप्पू पिस्टल जेल में है और अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए ही आरोपी ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर एटीएम लूटने की योजना बनाई थी, उन्होंने पहले बागसेवनिया स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास एसबीआई के ATM की रेकी की फिर रात में जाकर उसे तोड़ने की कोशिश की थी, हालांकि इस मामले में बागसेवनिया पुलिस को सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए थे जिसके बाद पुलिस ने अन्य थाना पुलिस को सीसीटीवी का वीडियो सर्कुलेट किया, जिसके आधार पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
दोनों आरोपी पर पूर्व से भी मामले हैं पंजीबद्ध
बता दें कि एटीएम तोड़ने वाले दोनों चोरों पर पूर्व से भी अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं उन्होंने पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं श्यामला हिल्स पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.