भोपाल। राजधानी की शाहपुरा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिनके कब्जे से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित 2 वाहन जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये में आंकी जा रही है.
भोपाल : शहपुरा क्षेत्र में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, सामान जब्त
राजधानी भोपाल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी का माल जब्त किया गया है.
ये आरोपी अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरों को रोककर पूछताछ की थी, जिसमें वाहन चोरी का पता चला. हालांकि सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने की पुष्टि की, जिसमें होशंगाबाद, सागर, भोपाल सहित अन्य जिले शामिल हैं.
एसडीओपी अमित कुमार मिश्रा का कहना है कि चोरों से पूछताछ भी की जाएगी, ताकि अन्य चोरी की घटना का खुलासा हो सकें. वहीं कई अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.