मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: शादी का झांसा देकर दो युवतियों के साथ दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार - बागसेवनिया थाना '

गांधीनगर और बागसेवनिया थाना क्षेत्र से दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पहले आरोपियों ने युवतियों को शादी का झांसा दिया और उनका शारीरिक शोषण किया, जब युवतियों ने शादी की बात की तो आरोपी मुकर गए. शिकायत के बाद दोनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Case of misconduct by bluffing marriage
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला

By

Published : Sep 29, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 8:51 PM IST

भोपाल। गांधीनगर और बागसेवनिया थाना क्षेत्र से युवतियों को शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजेश भदौरिया एडिशनल एसपी

पहला मामला राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है. जहां एक मेल नर्स द्वारा एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में मेल नर्स के पद पर पदस्थ था. इसी दौरान इलाज कराने आई एक महिला के साथ उसकी पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हो गई और आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया, लेकिन जब महिला ने शादी के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता बागसेवनिया थाना पहुंची. जहां पीड़िता की शिकायत आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

दूसरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जो पहले मामले जैसा ही है. इसमें एक युवक ने 21 साल की एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवक पर आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ शादी का वादा किया, लेकिन जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद उसने मामला थाने में दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details