भोपाल।राजधानी में बीती रात एक शराब की दुकान पर आरोपियों द्वारा लगभग 70 हजार रुपये के नकली नोट चलाने की कोशिश की जा रही थी उसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास 100-100 रुपये की गड्डी थी, जिसे चलाने के लिए सागर से भोपाल आए हुए थे. पुलिस ने दो आरोपियों को तो घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है.
सागर से तीन युवक नकली नोट चलाने पहुंचे थे, जो भोपाल के ही एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. वहीं से शराब खरीदने के लिए कोहेफिजा थाना स्थित लालघाटी पहुंचे, जहां नकली नोट का इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन शराब खरीदते समय दुकानदार ने नकली नोट को पहचान लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से मुख्य आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल रहा.