भोपाल। राजधानी में अवैध शराब की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में पुराना सामान लोड था और इसके बीच 20 पेटी अवैध शराब रखी हुई थी. आबकारी टीम ने अवैध शराब जब्त के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
20 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में छुपाकर की जा रही थी तस्करी
भोपाल में आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक से अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
अवैध शराब तस्करी
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक ट्रक में सामान के साथ छुपाकर शराब पहुंचाई जा रही है. बता दें कि अवैध शराब हबीबगंज स्थित पुखराज होटल से एमपी नगर स्थित डबलिन बार में ले जाई जा रही थी. आबकारी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.