मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बाइक चोर समेत 5 साल से फरार आरोपी धराया - बाइक चोर गिरफ्तार

दतिया जिले के इंदरगढ़ पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहित चोर को गिरफ्तार किया है, वहीं बड़ौनी पुलिस ने एक फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

accuse arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 11, 2020, 1:33 AM IST

दतिया। जिले में अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद पुलिस को सभी आरोपियों की धरपकड़ के आदेश मिले है. आदेश के बाद इंदरगढ़ पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहित चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में एक 5 साल से फरारी काट रहे आरोपी को बड़ौनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इंदरगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक चोर इंदरगढ़ बाजार में चोरी की मोटर साइकिल चलाते हुए घूम रहा है, जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रियासुद्दीन उर्फ नसरुद्दीन खान बताया है, जो दाल मील रोड इंदरगढ़ का रहने वाला है और शातीर चोर है इस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास तीन चोरी की बाइक हैं, जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, जिसमें आरोपी से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है.

दूसरे मामले में बड़ौनी पुलिस ने पिछले पांच साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. इन दिनों पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ की कार्रवाई तेजी से जारी है. इसी दौरान पांच सालों से फरार स्थाई वारंटी बहादुर पुत्र सवाई लाल रावत (30 साल) निवासी जनोरी को बड़ौनी पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना जिगना और बड़ौनी में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने के 6 प्रकरण पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए फरार आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details