भोपाल। ट्विटर पर शिवराज सिंह चौहान अचानक ब्लू टिक वैरीफिकेशन वालों की सूची से बाहर क्यों आ गए? क्या वजह है कि उनकी प्रोफाईल से ब्लू टिक गायब है? बताया ये जा रहा है कि असल में ट्विटर की डीपी में तिरंगा लगाने के बाद से ब्लू टिक हटा है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया, लेकिन उनकी प्रोफाईल में ग्रे टिक बरकरार रहे. कांग्रेस इस ब्लू टिक में कमीशन का मामला भी देख रही है, कांग्रेस का कहना है कि "ब्लू टिक की तय फीस नहीं भरने से सीएम शिवराज का वैरीफिकेशन हटा है. अब जैसे ही कमीशन का पैसा आएगा, सीएम शिवराज फीस भी भर देंगे."
शिवराज का ब्लू टिक क्यों हटा:सोशल मीडिया फ्रेंडली मुख्यमंत्रियों में गिने जाने वाले सीएम शिवराज की सोशल मीडिया प्रोफआईल X(ट्विटर) से उनका वैरिफिकेशन कोड ब्लू टिक गायब है.तकनीकी कारण ये बताया जा रहा है कि हर घर तिरंगा अभियान में कई नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया, उसके बाद से ही वैरीफिकेशन कोड हट गया. ये बदलाव पीएम मोदी की उस अपील के बाद किया गया, जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डीपी में तिरंगा लगाया जाए. पीएम की इस अपील के बाद कई सारे नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगे को स्थान दिया था, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उन्हीं में से एक हैं. हांलाकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डीपी में भी उनका वैरिफिकेशन ब्लू टिक गायब है.