मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक साल पर ट्विटर वार! विश्व खुशहाली दिवस पर गद्दारी गाथा का गुणगान

मध्यप्रदेश में सियासी उथल पुथल के एक साल पूरे हो गये हैं और बदली सियासत के एक साल पूरे होने पर बीजेपी कांग्रेस के नेता एक बार फिर आमने सामने हैं, कोई इस दिन को विश्व खुशहाली दिवस मना रहा है तो कोई इसे गद्दारी गाथा का गुणगान बता रहा है.

file photo
शिवराज कमलनाथ फाइल फोटो

By

Published : Mar 20, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:14 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले साल आज के ही दिन कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद एमपी में 'कमल' खिला था, तब शिवराज का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया था, उसके दो दिन बाद 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली, ऐसे में इस बार एमपी में कमल खिलाने वाले माली को भला शिवराज कैसे भूल सकते हैं, यही वजह है कि शिवराज महाराज के साथ हर मौके पर नजर आते रहते हैं. वहीं कांग्रेस आज तिरंगा यात्रा निकालने वाली है. सियासी उथल-पुथल के एक साल पूरा होने पक्ष-विपक्ष के मीडिया प्रभारियों में ट्विटर जंग छिड़ गई है.

लोकेंद्र पराशर का ट्वीट
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने एक साल पूरा होने वाला है, आज के ही दिन कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी, इस पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा- आज विश्व खुशहाली दिवस है क्योंकि एक साल पहले 20 मार्च को मध्यप्रदेश वासियों को बर्बाद कर रही कमलनाथ सरकार अलविदा हो गई थी, जिससे प्रदेशवासियों की खुशहाली लौटी थी.
नरेंद्र सलूजा ट्वीट

वहीं पराशर के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि गद्दारी का एक वर्ष पूरा हुआ, शिवराज सरकार में प्रदेश का जनसंपर्क विभाग 1857 की गद्दारी की गाथा को दोहरा रहा है, उस समय भी वे गद्दार थे, आज भी गद्दार हैं, गद्दारों की गद्दारी जारी है, पहले मातृभूमि से और मां रूपी पार्टी से.

Last Updated : Mar 20, 2021, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details