भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी का सिलसिला भी तेजी से शुरू हो गया है. बयानों का यह दौर जुबानी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आ रहा है. रामनवमी पर हुई घटना पर जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार को घेरा. वहींविधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने एक बार फिर करीब 26 साल पुराने सरला मिश्रा हत्याकांड को लेकर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. बीजेपी ने 1 मिनिट का एक वीडियो जारी कर दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला किया है. वीडियो में 1997 में हुए सरला मिश्रा हत्याकांड का जिक्र करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उछाला था.
क्या है सरला मिश्रा हत्याकांड: कांग्रेस महिला विंग की प्रमुख रहीं सरला मिश्रा की 14 फरवरी 1997 को उनके टीटी नगर स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी. इस मामले में घटना के करीब 9 साल बाद होशंगाबाद के अनुराग मिश्रा ने हाईकोर्ट में याचिका पेश की थी और पूरी जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. अपनी याचिका में उन्होंने आरोप लगाया था कि घटना के पहले सरला मिश्रा की तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. घटना के बाद सबसे पहले डॉ. योगीराज शर्मा को भेजा गया था. आरोप लगे थे कि उन्होंने सरला के पूरे घर की धुलाई कराई थी. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर हमेशा दिग्विजय सिंह को घेरती रही है.पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी सरला मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा ने अचानक सामने आकर इस मामले में दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाए थे. वहीं अब चुनावी सरगर्मी के साथ बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें इस मुद्दे के जरिए फिर दिग्विजय को घेरा है. वीडियो में दिग्विजय सिंह द्वारा पिछले दिनों पंचायत मंत्री को धमकी देने जैसे कई आरोप लगाए हैं.