भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने शायराना अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. गुरुवार रात उनका ये अंदाज ट्विटर पर नजर आया. लेकिन उनकी शायरी में उनके साथ जुगलबंदी की विपक्षी पार्टी यानी एमपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने. नरोत्तम मिश्रा ने एमपी कांग्रेस के एक ट्वीट का जवाब देते हुए शायराना अंदाज में ट्वीट किया था. इसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे के ट्वीट का जवाब शायराना अंदाज में आने लगा.
सबसे पहले एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था. जिसमें लिखा गया था "जो महंगाई जनता पर भारी है, वह महंगाई बीजेपी को प्यारी है." इसके जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया कि "दिन रात बीजेपी-बीजेपी रटना कांग्रेस की बीमारी है, सत्ता से दूर किए जाने का गम कांग्रेस पर भारी है"
नरोत्तम मिश्रा और एमपी कांग्रेस के बीच ये शुरू हुई ये ट्वीटरवॉर करीब 2 घंटे तक चलता रहा. इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने जवाब दिया "फिर शायरी के मूड में आ रहे हैं क्या गम है जिसको छुपा रहे हैं?" जिसके जवाब में गृह मंत्री ने लिखा कि "दिन रात हमारी पार्टी के ही गीत गाते गुनगुनाते हैं, एक परिवार से आगे भी देश है सोच भी ना पाते हैं"