मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले MP में ट्विटर वार, शिवराज बोले- हमें तमाशे की राजनीति करना नहीं आता

विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सूबे का सियासी पारा हाई है. अब सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Shivraj-Kamal Nath
शिवराज-कमलनाथ

By

Published : Oct 3, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 8:45 PM IST

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है. कमलनाथ द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलवाट करते हुए अब सीएम शिवराज का ट्वीट सामने आया है. सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा है कि 'जिस तरीके से आपने प्रदेश में हालात बिगाड़े थे, मैं उन्हें अब सुधारने के लिए क्या-क्या करूं.' सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा है कि 'हमें ना तो तमाशा की राजनीति आती है ना ही तमाशे की, हमें तो सिर्फ जनता की सेवा करना आता है.'

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर निशाना साधा था. पूर्व सीएम ने लिखा था कि 'जनता ने तो देश में कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय किया था, लेकिन आपको जनता का निर्णय शिरोधार्य हुआ. आपने सौदेबाजी से लोकतंत्र की हत्या कर जनादेश का अपमान कर बीच में ही कांग्रेस सरकार गिरा दी थी.'

कमलनाथ के इस ट्वीट के जवाब में शिवराज ने लिखा कि 'आप के झूठे वादों से डिफाल्टर बन चुके किसानों को राहत दूं? फसल खरीदूं? फसल बीमे से नुकसान का भुगतान करूं? छात्रों को प्रोत्साहन दूं? बेटियों का कन्यादान करूं? स्ट्रीटवेंडर्ज़ को ऋण दूं या फिल्मी सितारों का मजमा लगा कर तमाशा रचाऊं? कमलनाथ जी हमें जनता का निर्णय शिरोधार्य होगा.'

Last Updated : Oct 3, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details