भोपाल।मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें वर्किंग कमेटी के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी शामिल हुए, बैठक में अरुण यादव के शामिल होने की तस्वीर वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी ने अरुण यादव की टी-शर्ट पर तंज कसते हुए चापलूस बताया. अरुण यादव की टी-शर्ट पर इटली का झंडा बना हुआ था.
कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में पहुंचे अरुण यादव के टी-शर्ट पर बवाल, ट्विटर पर छिड़ी जंग - Assembly by-election in M.P.
मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वर्चुअल बैठक में पहुंचे अरुण यादव के टी-शर्ट पर बवाल मचा है, जिस पर तंज कसते हुए राहुल कोठारी ने चापलूस बताया तो अरुण यादव ने पलटकर उन्हें मंदबुद्धि बता दिया.
![कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में पहुंचे अरुण यादव के टी-शर्ट पर बवाल, ट्विटर पर छिड़ी जंग Counterattack of arun yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7740048-thumbnail-3x2-i.jpg)
कोठारी ने ट्विटर पर लिखा- हद हो गई चापलूसी की. AICC की बैठक में सोनिया गांधी को खुश करने के लिए इटली के झंडे वाली टी-शर्ट पहनकर बैठे मप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव. साथ ही तंज कसते हुए सवाल किए कि अगली बैठक में चीन के झंडे वाली शर्ट तैयार है न?
इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए अरुण यादव ने राहुल कोठारी को मंदबुद्धि बताते हुए कहा कि मैंने देश में रहते हुए देश से गद्दारी नहीं की और सोनिया गांधी इटली से आकर बलिदानी परिवार की भारतीय बहू, सौम्य राजनेता की पत्नी, फिर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद की विधवा बनीं, उन्हें खुश करना तो क्या उनके लिए जान भी हाजिर है. मंदबुद्धि लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि मैं उस बिरादरी का हूं, जिसने देश में रहकर, पैदा होकर देश के साथ गद्दारी नहीं की है.