भोपाल। कोरोना महामारी में जिस कथित टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने थीं, उस पर ट्विटर ने अपना बयान जारी किया है. ट्विटर ने इसे 'मैनिपुलेटेड मीडिया' बताया है. 18 मई को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर कांग्रेस पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. पात्रा के उसी ट्वीट पर ट्विटर ने एक्शन लेते हुए उसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है.
संबित पात्रा ने 18 मई को किया था tweet
संबित पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस पार्टी ने एक टूलकिट तैयार की है, जिसके जरिए वह बुद्धिजीवी केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बना रहे हैं. पात्रा ने इसे कांग्रेस की एक पीआर एक्सरसाइज बताया था. इस ट्वीट में पात्रा ने एक कागज भी शेयर किया था, जिसमें कांग्रेस का लेटरहैड था. इस पत्र में जानकारी दी गई थी कि किस तरह ट्वीट साझा करना है.