मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में जारी है 'शायराना राजनीति', सीएम और पूर्व सीएम ट्विटर पर कर रहे पलटवार - एमपी ट्विटर वॉर जारी

मंगलवार को राहुल गांधी के ट्वीट पर सोशल मीडिया में ट्वीट वॉर शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने ट्वीट का मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट पर पलटवार किया, और फिर कुछ ही देर बाद कमलनाथ ने शिवराज सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया है.

Shivraj Singh-Kamal Nath
शिवराज सिंह-कमलनाथ

By

Published : Jun 30, 2020, 10:47 PM IST

भोपाल।देशभर में जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. तो वहीं दूसरी तरह मध्यप्रदेश की सियासत भी इन दिनों गरमाई हुई है. केंद्र से लेकर राज्य तक का सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. इधर मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, इसको लेकर भी प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है. इन सब के बीच मंगलवार को राहुल गांधी के ट्वीट पर सोशल मीडिया में ट्वीट वॉर शुरू हो गया है.

दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ''तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लूटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है. वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए उसी अंदाज में कहा है कि ''यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें. आपको रहजनों से गिला है तो, 'अपने यार रहजनों' से आप कुछ तो सवाल करें.

इतना ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ''यार रहजनों से आपने भी तो खूब यारी निभाई हैं, जा-जाकर उनके आगे खूब झोलियां फैलाई हैं, उनकी तारीफों में भी जी भरकर कसीदे गढ़े हैं, आज अपनों से सवाल की हिम्मत नहीं है आप में , इसलिये क्या खूब पलटी खाई है''

बता दें कि एक ओर जहां कोरोना महामारी के दस्तक देते ही मध्यप्रदेश की 15 महीने की सरकार को बीजेपी ने वापस वनवास का रास्ता दिखा दिया और 15 साल राज करने वाली पार्टी एक बार फिर सियासी मिजाज में लौट आई, लेकिन इस मिजाज के बीच एक समझौते की डोर है. जिसे संभाल पाना एक बड़ी चुनौती है. वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस भी लगातार बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगा रही है, और लोकतंत्र की हत्या करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details