भोपाल।देशभर में जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. तो वहीं दूसरी तरह मध्यप्रदेश की सियासत भी इन दिनों गरमाई हुई है. केंद्र से लेकर राज्य तक का सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. इधर मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, इसको लेकर भी प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है. इन सब के बीच मंगलवार को राहुल गांधी के ट्वीट पर सोशल मीडिया में ट्वीट वॉर शुरू हो गया है.
दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ''तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लूटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है. वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए उसी अंदाज में कहा है कि ''यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें. आपको रहजनों से गिला है तो, 'अपने यार रहजनों' से आप कुछ तो सवाल करें.