भोपाल।बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म सेल्फी की रिलीज का भेापाल के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ भोपाल में हुई है. बड़ी बात यह है कि, इस फिल्म की कुल शूटिंग में 95 फीसदी शूटिंग भोपाल की अलग-अलग लोकेशन पर हुई है. इनमें गौहर महल, इकबाल मैदान, वीआईपी रोड, आरजीपीवी, नूर-ए-सबाह, बरकतउल्ला विवि का मैदान समेत दूसरी बड़ी लोकेशन शामिल हैं.
'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक:फिल्म डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म की शूटिंग भोपाल की अलग-अलग लोकेशन पर साल 2022 में अप्रैल-मई में शूट की गई थी. जील इंटरटेनमेंट के लाइन प्रोड्यूसर सैयद जैद अली ने बताया कि, फिल्म की पूरी शूटिंग भोपाल में हुई है. फिल्म का 95 प्रतिशत हिस्सा भोपाल में ही शूट हुआ है. बाकी 5 फीसदी भाग मुम्बई में शूट हुआ है. यह फिल्म साउथ की मलयालम मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है. यह फिल्म साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की है. इसमें एक छोटा सरकारी अफसर अपने बेटे की नजरों में 'हीरो' बने रहने के लिए एक फिल्म स्टार से किस तरह टकरा जाता है. इसी पर पूरी कहानी है. फिल्म रिलीज होने के बाद मिली जूली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
200 प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम:राजधानी बाॅलीवुड के साथ टॉलीवुड की पहली पसंद बन गया है. करीब 200 से अधिक प्रोजेक्ट जिसमें फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल हैं. इनकी शूटिंग हो रही है या फिर होनी है. फिल्म प्रोडक्शन से जुडे सैयद जैद अली बताते हैं कि, भोपाल में बीते 10 से 15 साल में लगभग 400 से अधिक शूटिंग प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि, इनमें 200 से अधिक फिल्में शामिल हैं. फिल्म के अलावा म्युजिक वीडियोज, टीवी शो, वेब सीरीज, एडशूट भी जमकर हो रहे हैं.