मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Selfiee Movie 2023: अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज, भोपाल की मनभावन लोकेशन पर हुई है 95 प्रतिशत शूटिंग - Selfiee Trailer Release Date Revealed

Selfiee Movie 2023: इन दिनों बॉलीवुड कलाकारों की पसंदीदा जगह बन गई है. लगातार फिल्मों की शूटिंग चल रही है. इसी कड़ी में एक और बड़ी फिल्म सेल्फी शुक्रवार को रिलीज हो गई. अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी, नुसरत भरूचा जैसे बड़े एक्टर्स वाली इस फिल्म को लेकर भोपाल के दर्शक खासे उत्साहित हैं.

Selfiee Movie 2023
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज

By

Published : Feb 24, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 7:48 PM IST

भोपाल।बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म सेल्फी की रिलीज का भेापाल के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ भोपाल में हुई है. बड़ी बात यह है कि, इस फिल्म की कुल शूटिंग में 95 फीसदी शूटिंग भोपाल की अलग-अलग लोकेशन पर हुई है. इनमें गौहर महल, इकबाल मैदान, वीआईपी रोड, आरजीपीवी, नूर-ए-सबाह, बरकतउल्ला विवि का मैदान समेत दूसरी बड़ी लोकेशन शामिल हैं.

'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक:फिल्म डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म की शूटिंग भोपाल की अलग-अलग लोकेशन पर साल 2022 में अप्रैल-मई में शूट की गई थी. जील इंटरटेनमेंट के लाइन प्रोड्यूसर सैयद जैद अली ने बताया कि, फिल्म की पूरी शूटिंग भोपाल में हुई है. फिल्म का 95 प्रतिशत हिस्सा भोपाल में ही शूट हुआ है. बाकी 5 फीसदी भाग मुम्बई में शूट हुआ है. यह फिल्म साउथ की मलयालम मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है. यह फिल्म साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की है. इसमें एक छोटा सरकारी अफसर अपने बेटे की नजरों में 'हीरो' बने रहने के लिए एक फिल्म स्टार से किस तरह टकरा जाता है. इसी पर पूरी कहानी है. फिल्म रिलीज होने के बाद मिली जूली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज

200 प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम:राजधानी बाॅलीवुड के साथ टॉलीवुड की पहली पसंद बन गया है. करीब 200 से अधिक प्रोजेक्ट जिसमें फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल हैं. इनकी शूटिंग हो रही है या फिर होनी है. फिल्म प्रोडक्शन से जुडे सैयद जैद अली बताते हैं कि, भोपाल में बीते 10 से 15 साल में लगभग 400 से अधिक शूटिंग प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि, इनमें 200 से अधिक फिल्में शामिल हैं. फिल्म के अलावा म्युजिक वीडियोज, टीवी शो, वेब सीरीज, एडशूट भी जमकर हो रहे हैं.

इन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग:यदि फिल्मी सितारों की बात करें तो अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, नवाज उद्दीन सिद्दीकी, अर्जुन रामपाल, सतीश कौशिक, अक्षय खन्ना, राजपाल यादव, प्रियंका चौपड़ा, अभय देओल, विद्या बालान, रवीना टंडन, सैफ अली खान, करीना कपूर, कंगना राणावत, मनोज वाजपेयी, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना समेत कई बड़े सितारे आ चुके हैं. जिन फिल्मों की शूटिंग हुई उनमें संजू, टॉयलेट एक प्रेम कथा, राजनीति, आरक्षण, सत्यागृह, गंगाजल 2, डॉक्टर जी, पंचायत, मोती चूर चकनाचूर, महारानी, शेरनी, यारा, छोरी, कोटा फैक्ट्री, चाेर मचाए शाेर समेत कई बड़ी मूवी शामिल हैं.

टीवी, थिएटर, सितारा, सिनेमा, मनोरंजन और बॉलीवुड की अन्य खबरें जरुर पढ़ें

शूल और युवा से भोपाल हुआ था चर्चित:भोपाल में मनोज वाजपेयी और रवीना स्टारर मूवी शूल की शूटिंग 1998 में हुई थी. इसके बाद वर्ष 2003 में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की युवा की शूटिंग हुई. इन दोनों फिल्मों में पुरानी विधानसभा मिंटो हाल को शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद से भेापाल खासा चर्चा में आया, लेकिन भोपाल की लोकेशन असली पहचान मिली प्रकाश झा की आरक्षण, राजनीति और सत्याग्रह मूवी से. इन फिल्मों में पूरी लोकेशन भोपाल की इस्तेमाल गई. लोकेशन का सुझाव देने के लिए जयंत देशमुख का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details