भोपाल।राजधानी के आरजीपीवी कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी लगाई गई है. जिससे यहां पर रह रहे लोग बोर न हों और किसी प्रकार का अवसाद इन्हें ना जकड़े. इसके पहले भी यहां गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, जो कि पहले की तरह चलते रहेंगे.
क्वारंटाइन सेंटर्स पर लगाई गई टीवी, मरीजों के मनोरंजन के लिए दी गई सुविधा - collector tarun pithore
भोपाल के आरजीपीवी कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी लगाई गई है. ताकि वो बोर ना हों और खुश रहें. इसके पहले भी यहां गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, जो यथावत चलते रहेंगे.
क्वारंटाइन सेंटर में टीवी लगाने के पीछे प्रशासन की मंशा है कि लोग किसी भी तरह से बोरियत महसूस ना करें. इसके साथ ही वो किसी ना किसी ढंग से अपने आप को व्यस्त रखें. इससे उनका मन भी प्रफुल्लित रहेगा, साथ ही देश-दुनिया की खबरें भी मिल सकेंगी.
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए मनोरंजन के लिए सभी सेंटर्स पर टीवी सेट, सेटटॉप बॉक्स के साथ लगाए गए हैं. जिससे सभी मरीज स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मनोरंजन से अपना समय व्यतीत कर सकें और अच्छी जानकारियां उन्हें निरंतर मिलती रहें. प्रशासन के इस प्रयास से ना केवल कोरोना से जंग लड़ने में लोगों को मदद मिलेगी. बल्कि क्वारंटाइन सेंटर को लेकर लोगों के बीच जो डर है उसे भी निकाला जा सकेगा.