भोपाल।मध्य प्रदेश के किसानों को डिफॉल्टर बनाने के कमलनाथ के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ किस हक से किसानों की बात कर रहे हैं. इन्होंने खुद किसानों से झूठ बोला और अपने तात्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी झूठ बुलवाया था कि 10 दिनों में किसानों का ₹2लाख तक का कर्ज माफ होगा लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ. बल्कि मध्य प्रदेश में किसानों को डिफॉल्टर बना दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ भ्रम फैला रहे हैं कि मोदी सरकार एमएसपी बंद कर रही है.
इंडियन टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का स्वागत :जय शाह ने इंडियन टीम को पाकिस्तान खेलने भेजने से मना कर दिया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सही निर्णय लिया है. जय शाह ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों और आतंकवादियों को हमारे देश में भेजना बंद नहीं करता, तब तक पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम. क्योंकि वहां के माहौल हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है. राजस्थान के परसादी लाल मीणा और महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी को राम बताया है, इस पर कहा कि राम की स्थिति लक्ष्मण से ज्यादा बेहतर कौन जान सकता है. कांग्रेस के लोग अपने को बदलने को तैयार नहीं हैं.
कांग्रेस में चापलूसी है :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक समय के कांग्रेस नेता देवकांत बरुआ ने कहा था इंडिया इज इंदिरा इंदिरा इज इंडिया. मतलब इंदिरा है तो भारत है और भारत है तो इंदिरा है. आज इंदिरा नहीं हैं पर भारत है. कमोबेश यही चापलूसों की फौज है जो विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी बताई है. यह वहीं राहुल गांधी हैं जो चुनाव के वक्त कोट के ऊपर जनेऊ डाल लेते हैं और खुद को कश्मीरी पंडित बताते हैं. एक शब्द नहीं बोला है, चारों ओर से लोग भगवान से इनकी तुलना कर रहे हैं.