मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया पर टिप्पणी से प्रेमचंद गुड्डू पर भड़के तुलसी सिलावट, कह दी ये बात - comment on Jyotiraditya Scindia

कांग्रेस में शामिल हुए प्रेमचंद गुड्डू की तरफ से सिंधिया पर की गई तल्ख टिप्पणी का जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जवाब दिया है. सिलावट ने कहा कि वो प्रेमचंद गुड्डू का नाम भी लेना वो पसंद नहीं करते हैं और उनकी हैसियत भी नहीं है कि वो सिंधिया पर टिप्पणी करें.

Tulsi silage rages on Premchand Guddu
प्रेमचंद गुड्डू पर भड़के तुलसी सिलावट

By

Published : May 31, 2020, 8:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस में शामिल हुए प्रेमचंद गुड्डू पर निशाना साधा है. तुलसी सिलावट ने यहां तक कह दिया कि प्रेमचंद गुड्डू की इतनी हैसियत नहीं है कि वो ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कोई टिप्पणी कर सकें. इसके लिए उन्हें दूसरा जन्म लेना पड़ेगा.

तुलसी सिलावट ने कहा कि वो प्रेमचंद गुड्डू का नाम भी लेना पसंद नहीं करते हैं. प्रेमचंद गुड्डू को सांवेर उपचुनाव में चुनौती के रूप में सामने आने की बात पर तुलसी सिलावट ने कहा कि वे उन्हें कोई चुनौती नहीं मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस में चुनाव व्यक्ति लड़ता है, जबकि बीजेपी में चुनाव संगठन लड़ता है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज करने के सवाल पर तुलसी सिलावट ने कहा कि 2018 के चुनाव में नारा था, माफ करो महाराज हमारा नेता शिवराज.

2018 का चुनाव जिताने में ज्योतिरादित्य सिंधिया की महत्वपूर्ण भूमिका थी, हालांकि सिंधिया ने सिर्फ इतना कहा था कि घोषणापत्र के वचन पूरे किए जाएं और पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें ये कह दिया कि सड़कों पर उतरना हो तो वो उतरें. तुलसी सिलावट के मुताबिक बगावत इसीलिए किया गया था ताकि मध्यप्रदेश के भविष्य को संवारा जा सके. सांवेर उपचुनाव में तुलसी सिलावट के सामने कांग्रेस से प्रेमचंद गुड्डू हैं, यही कारण है कि उपचुनाव के पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details