राम वन गमन पथ निर्माण के लिए होगा ट्रस्ट का गठन, सीएम ने दिए निर्देश - bhopal news
राम वन गमन पथ निर्माण प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम वन गमन पथ निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने और पथ निर्माण का दायित्व सड़क विकास निगम को सौंपने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 30 किलोमीटर अमरकंटक और 30 किलोमीटर चित्रकूट क्षेत्र से पथ का सर्वे कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, राम वन गमन पथ निर्माण क्षेत्र का सर्वे कार्य तत्काल पूरा किया जाए. पथ के दोनों ओर वृक्षारोपण सहित जो भी सुविधाएं और सौंदर्यीकरण का कार्य है, उसकी भी योजना समय-सीमा में बनाई जाए. उन्होंने कहा कि, पथ निर्माण कार्य की सभी औपचारिकताएं पूरी हों. धनराशि की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने कहा कि, पथ निर्माण के लिए इस वर्ष बजट में 22 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. अगले वर्ष भी राशि का पर्याप्त प्रावधान किया जाएगा.