भोपाल। कृषि कानून के विरोध में आज किए गए भारत बंद का भोपाल ट्रक ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइटी और ट्रांसपोर्ट यूनियन ने समर्थन किया है. भारत बंद के अंतर्गत कोकता बायपास पर यूनियन के सदस्यों ने गुजरने वाले ट्रक और अन्य वाहन को रोककर चक्का जाम किया. ट्रक और ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों का कहना है कि हम किसानों के समर्थन में हैं. केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि वह जल्द से जल्द इसका हल निकाले और कानूनों को वापस ले. जो कि देश हित और किसान हित में होगा.
समर्थन में उतरे ट्रक-ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भोपाल ट्रक ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कोकता बायपास पर एकजुट होकर कोकता बायपास से गुजरने वाले ट्रक और अन्य वाहनों से भारत बंद के समर्थन की अपील की और 3 बजे तक चक्काजाम रख कर समर्थन मांगा. ट्रक और ट्रांसपोर्टर ऑपरेटर ने भी एसोसिएशन की अपील पर 3 बजे तक चक्का जाम रखा.
पढ़ें:भारत बंद: भारत कृषक समाज के किसानों ने किया प्रदर्शन, मंडी बंद करवाने का किया प्रयास
भोपाल ट्रक ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह गिल का कहना है कि किसानों पर तीन काले कानून पास किए गए हैं. उन कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान बैठा हुआ है. उनके समर्थन मैं भोपाल ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइटी और पूरी ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा आज काम बंद रखा गया. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द काले कानून को वापस ले जो कि देश हित किसान हित और आम लोगों के हित में होगा.
जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हम किसानों को समर्थन देते हैं और बंद को सफल मानते हैं. ट्रक और अन्य वाहनों को रोके जाने पर उन्होंने कहा कि ट्रक वाले अपने आप रुके हुए हैं. यहां किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई है. हर कोई किसान हित में है. अगर किसान अनाज नहीं उगाएगा तो हम लोग ट्रक में क्या ढोएंगे. हमारे अन्य साथी अलग-अलग जगहों पर बंद को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.