भोपाल।परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ट्रक ऑपरेटर्स की मांगों पर शासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद संघ ने बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्त की घोषणा कर दी है. ऑपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी मांगों के संबंध में गुरूवार को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे. ट्रक ऑपरेटर्स अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. हड़ताल समाप्ति के बाद गुरूवार से ट्रकऑपरेटर्स अपनी सेवाएं जारी रखेंगे.
ट्रक ऑपरेटर्स संघ ने खत्म की हड़ताल, परिवहन मंत्री से गुरूवार को करेंगे बातचीत - Truck operator strike over
प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर्स ने सरकारी आश्वासन के बाद बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है.
परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर्स संघ के पदाधिकारियों को परिवहन मंत्री राजपूत की अध्यक्षता में उनकी मांगों पर चर्चा के लिए बुलाया गया है. बैठक में इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएल मुकाती, उपाध्यक्ष विजय कालरा, राकेश तिवारी एवं चतर सिंह भाटी के साथ डीजल मूल्य वृद्धि, कोरोना अवधि में गुडस टैक्स एवं पैनल्टी पर माफी एवं ट्रक ड्राइवर को कोरोना योद्धा मानकर बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किये जाने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बस ऑपरेटर्स द्वारा कोरोना अवधि में टैक्स माफ किए जाने की मांग पर प्रदेश के प्रमुख बस ऑपरेटर्स के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा.