मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हड़ताल कर रहे ट्रक ऑपरेटर बीजेपी के एजेंट की तरह कर रहे काम! - महासचिव युवराज सिंह

मध्यप्रदेश के ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पिछले 3 दिन से हड़ताल पर हैं, लेकिन अब ये हड़ताल दो फाड़ होती दिख रही है.

ट्रांसपोर्ट हड़ताल में दो फाड़

By

Published : Oct 6, 2019, 9:12 PM IST

भोपाल। डीजल-पेट्रोल पर पांच फीसदी वैट बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ मध्यप्रदेश के ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन अब हड़ताल दो फाड़ होती दिख रही है क्योंकि कुछ ऑपरेटर बाकी ऑपरेटरों पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हैं.

ट्रांसपोर्ट हड़ताल में दो फाड़

मध्यप्रदेश के कुछ एसोसिएशन हड़ताल के खिलाफ हैं. इन सभी का ये कहना है कि विरोध करना है तो राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार का भी किया जाए, लेकिन कुछ ऑपरेटर बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. प्रदेश ट्रक ऑपरेटर संघ के महासचिव युवराज सिंह का आरोप है कि कुछ ट्रांसपोर्टस बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं. मांगों से सहमत हैं, लेकिन हड़ताल केवल मध्यप्रदेश में ही क्यों पूरे देश में होनी चाहिए.

केवल कुछ व्यापारी दबाव बनाने और टोल से बचने के लिए हड़ताल कर रहे हैं. साथ ही ट्रांसपोर्टस संघ के महासचिव का कहना है कि अगर उनके ट्रक रोके जाते हैं तो रोकने वालों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details