भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में जहां हर कोई कोरोना से बचाव में लगा हुआ है, तो वहीं कुछ लोग आपदा को भी अवसर बनाने में लगे हुए हैं. इसमें जंगल माफिया भी पीछे नहीं हैं. यह लोग इन दिनों प्रदेश के एक जिले से लकड़ी परिवहन का परमिट जारी करवा रहे हैं, तो वहीं दूसरे जिले से लकड़ी काट कर ले जा रहे हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है. ताजा मामला भोपाल के बैरसिया से सामने आया है. यहां पर एक ट्रक लकड़ी गुना जिले के लकड़ी परिवहन पास(टीपी) के सहारे, भोपाल से काटकर ले जाई जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने जब ट्रक का टीपी देखा तब मामला सामने आया.
वन विभाग ने की कार्रवाई
भोपाल जिले के बैरसिया में नजीराबाद सर्कल पर पदस्थ वन विभाग के कर्मियों ने कार्रवाई की है. उन्होंने जांच के दौरान जब एक लकड़ी से भरा ट्रक देखा तो उसे रोका. इसके बाद उन्होंने ट्रक ड्राइवर से कागजात मांगे, जिसे देखकर वह हैरान हो गए. ट्रक के पास गुना जिले के मक्सूदनगढ़ रेंज की टीपी थी, जबकी वो लकड़ियां भोपाल जिले के बैरसिया रेंज के नजीराबाद सर्कल से काटकर ले जा रहा था. वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को बैरसिया स्थित कार्यालय में खड़ा करवा दिया. हालांकि 7 अप्रैल को पकड़े गए इस ट्रक को अभी तक रेंज में ही खड़ा किया गया है, जिससे वन विभाग की कार्रवाई के प्रति लापरवाही दिखाई दे रही है.