मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी से भरे ट्रक 7 अप्रैल को वन विभाग ने किया था जब्त, मामले में देरी की शिकायत! - wood related news of bhopal

मध्य प्रदेश में कोरोना काल के दौरान लकड़ी की कटाई जोरों पर है. इस बीच जिले के बैरसिया में पिछले महीने 7 अप्रैल को वन विभाग ने कार्रवाई की. उन्होंने लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा. उसके पास गुना जिले के मक्सूदनगढ़ रेंज की टीपी थी, जबकी वो लकड़ियां भोपाल जिले के बैरसिया रेंज के नजीराबाद सर्कल से काटकर ले जा रहा था. अभी कर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जा सकी है, और ट्रक अभी भी वन रेंट में खड़ा है.

Ranger Berasia Narendra Singh Chauhan
रेंजर बैरसिया नरेंद्र सिंह चौहान

By

Published : May 18, 2021, 2:14 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में जहां हर कोई कोरोना से बचाव में लगा हुआ है, तो वहीं कुछ लोग आपदा को भी अवसर बनाने में लगे हुए हैं. इसमें जंगल माफिया भी पीछे नहीं हैं. यह लोग इन दिनों प्रदेश के एक जिले से लकड़ी परिवहन का परमिट जारी करवा रहे हैं, तो वहीं दूसरे जिले से लकड़ी काट कर ले जा रहे हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है. ताजा मामला भोपाल के बैरसिया से सामने आया है. यहां पर एक ट्रक लकड़ी गुना जिले के लकड़ी परिवहन पास(टीपी) के सहारे, भोपाल से काटकर ले जाई जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने जब ट्रक का टीपी देखा तब मामला सामने आया.

वन विभाग ने की कार्रवाई

भोपाल जिले के बैरसिया में नजीराबाद सर्कल पर पदस्थ वन विभाग के कर्मियों ने कार्रवाई की है. उन्होंने जांच के दौरान जब एक लकड़ी से भरा ट्रक देखा तो उसे रोका. इसके बाद उन्होंने ट्रक ड्राइवर से कागजात मांगे, जिसे देखकर वह हैरान हो गए. ट्रक के पास गुना जिले के मक्सूदनगढ़ रेंज की टीपी थी, जबकी वो लकड़ियां भोपाल जिले के बैरसिया रेंज के नजीराबाद सर्कल से काटकर ले जा रहा था. वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को बैरसिया स्थित कार्यालय में खड़ा करवा दिया. हालांकि 7 अप्रैल को पकड़े गए इस ट्रक को अभी तक रेंज में ही खड़ा किया गया है, जिससे वन विभाग की कार्रवाई के प्रति लापरवाही दिखाई दे रही है.

होम डिलीवरी सेवा दे रही भोपाल की हरियाली को बढ़ावा, अब तक 17 हजार पौधै घर तक पहुंचा चुका वन विभाग

रेंजर बैरसिया ने दी जानकारी

ईटीवी ने जब रेंजर बैरसिया नरेंद्र सिंह चौहान से इस मामले को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने बताया कि विभाग ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरे हुए ट्रक को पकड़ा था. हालांकि मामला निजी भूमि से लकड़ी कटाई का जुड़ा हुआ है, तो इसके लिए संबंधित वन अधिकारी को मामला देखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि लकड़ी परिवहन पास(टीपी) में हुई गड़बड़ी की जानकारी हमें भी नहीं है. यह जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details