भोपाल।सीएम हाउस के नजदीक पॉलिटेक्निक चौराहे पर सीमेंट से भरा ट्राला गुजर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और चौराहे पर ही पलट गया. जिसमें ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट आई है. गनीमत रही कि कोई अन्य वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया.
रास्ता करना पड़ा बन्द
ट्रक पलटने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को बंद करा दियाा. साथ ही ट्रक के आगे के हिस्से को निकालकर रास्ते को साफ कराया गया. घटना सुबह की बताई जा रही है. जिसके चलते इस रोड पर यातयात का दबाव नहीं था इसलिए ट्रक की चपेट मे कोई अन्य वाहन नही आया. यदि ये दुर्घटना दिन के समय होता तो अन्य वाहन के चपेट मे आने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने तुरन्त खाली कराया रास्ता
सड़को पर पड़ी सीमेंट के पैकेट को साफ कराने की मशक्कत में पुलिस विभाग सुबह से ही लग गए थे. पुलिस ने करीब 10 बजे तक रास्ता क्लियर कराकर सीमेंट की पैकेट खाली कर रास्ता साफ करा दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना इसी मार्ग से मंत्रालय के लिये गुजरते है, ऐसे मे पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत ही रास्ते को साफ करा कर आवागमन के लिए शुरू करा दिया है.