सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रक हुआ खराब, भोपाल-विदिशा हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार - भोपाल विदिशा हाईवे जाम
सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रक खराब होने से भोपाल विदिशा हाईवे जाम हो गया. लगभग 1 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई. सलामतपुर पुलिस ने रोड से ट्रक हटवाकर जाम खुलवाया. जाम के दौरान वाहन चालक परेशान होते रहे.
भोपाल विदिशा हाईवे जाम
By
Published : May 2, 2023, 7:54 AM IST
रायसेन।भोपाल-विदिशा हाईवे रोड के सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर ट्रक खराब हो गया, ट्रक पुल पर चढ़ते समय खराब होने के कारण रोड के दोनों और एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया और रोड की दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. यह जाम आधे घंटे तक लगा रहा, इस दौरान वाहन चालक और यात्री परेशान होते रहे.
वाहन चालक और यात्री होते रहे परेशान:जाम लगने की सूचना मिलते ही मौके पर सलामतपुर पुलिस पहुंची और लोगों की काफी जद्दोजहद के बाद खराब हुए ट्रक को रोड के बीच से हटवाया और एक-एक तरफ लाइन के वाहनों को निकलवाया. पूरी तरह से जाम को खुलने में लगभग एक घंटे का समय लग गया, इस दौरान भोपाल से विदिशा और विदिशा से भोपाल की ओर जा रहे यात्री परेशान होते रहे और पीने के पानी की तलाश करते नजर आए.
पुलिस ने खुलवाया जाम:सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि "भोपाल-विदिशा हाईवे के रेलवे ओवरब्रिज पर एक ट्रक जो रैक पॉइंट से गेहूं भरने वेयरहाउस जा रहा था, जहां वह दोपहर में सड़क के बीचोंबीच खराब हो गया. इसके बाद हाईवे के दोनों और लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही तत्काल मोके पर पहुंचकर खराब ट्रक को रोड से हटवाकर एक तरफ किया और जाम खुलवाया."
हाईवे का पेंचवर्क अब तक नहीं हुआ: भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर पिछले दो वर्षों से सड़क के साइडों पर पेचवर्क नहीं किया गया है, इसकी वजह से आए दिन ट्रकों व बसों का पहिये सड़क के नीचे उतर जाते हैं. कई बार वाहन खराब होने से जाम की स्थिति बन जाती है, जबकि भदभदा रोड पर टोल टैक्स भी लगा हुआ है, जिसमें कमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स लिया जाता है. उसके बाद भी भानपुर, भोपाल से लेकर सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे तक लगभग 35 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सड़क के दोनों साइडों पर पेंचवर्क नहीं किया गया है.