भोपाल।राजधानी भोपाल में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. आरोपी ने पत्नी से दहेज के लिए रिश्ता तोड़ दिया. पीड़ित पत्नी के घर वाले दहेज की मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से पति ने उसे तीन तलाक दे दिया(triple talaq in Bhopal). इसकी शिकायत महिला ने थाने में की है. महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है. वहीं पेशी के लिए कोर्ट पहुंची महिला को पति ने कोर्ट परिसर में ही तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने तीन तलाक मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला: भोपाल के एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि, 30 साल की महिला शाहजहांनाबाद इलाके में रहती है. उसकी शादी अजहर नाम के युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही पति ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था, लेकिन उसके मायके वालों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे दहेज की मांग पूरी कर पाते. दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर महिला तीन साल पहले ही अपने मायके आ गई. इस बीच महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी लगा दिया था, जिसकी पेशी चल रही है.