भोपाल।सरकार भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून लेकर आई हो, इसके बावजूद ट्रिपल तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी से सामने आया है, यहां रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर मुंह जुबानी तलाक दे दिया. बता दें कि महिला की शादी कुछ समय पहले लखनऊ में हुई थी और इसके बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था. इसी से परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई थी, जहां फोन कर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.
फोन कॉल पर दिया तीन तलाक:राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 साल की महिला को उसके पति ने फोन पर मुंह जुबानी 3 तलाक दे दिया. महिला की शादी पिछले साल नवंबर में लखनऊ में रहने वाले एक शख्स से हुई थी. शादी के शुरुआती 2 से 3 महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक था. फिर धीरे-धीरे महिला के पति ने उस पर दहेज में और पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू किया. इससे परेशान होकर उसने पति ने साफ इंकार करते हुए कहा कि उसे जो-जो शादी के समय में मिला है वो काफी है इससे ज्यादा वो अपने घर से कुछ नहीं मंगवाएगी. इसके बाद महिला के पति ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस सब से परेशान होकर वह मायके आ गई. महिला को लगा था कि वो कुछ समय अगर पति से अलग रहेगी तो शायद सब कुछ ठीक हो जाएगा. ऐसे में जब वह अपने मायके भोपाल वापस आ गई तो उसके पति ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोलकर शादी तोड़ दी.