भोपाल। पुलिस स्मृति दिवस पर राजधानी के लाल परेड मैदान में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. लद्दाख के स्प्रिंग्स में 16 हजार फिट की ऊंचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी सब इंस्पेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए थे. उन्हीं की स्मृति में यह दिवस देश के सभी पुलिस इकाइयों द्वारा मनाई गई. इस वर्ष मध्य प्रदेश पुलिस के 7 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.
पुलिस स्मृति दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान में कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में शोक परेड के साथ श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया. शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाने के बाद शहीदों को सलामी दी गई. इस वर्ष मध्य प्रदेश पुलिस के 7 जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी है. शहीदों में उपनिरीक्षक स्वर्गीय शेर सिंह डोरिया, मायाराम खरारी,आरक्षक जितेंद्र गुर्जर, दिलीप, सत्येंद्र सिंह यादव और प्रबल प्रताप सिंह शामिल हैं. इस दौरान शहीदों के परिवार भी समारोह में शामिल हुए.
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि