मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बापू की पुण्यतिथि पर छात्राओं को महात्मा के विचारों से अवगत कराया गया - मध्यप्रदेश न्यूज

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भोपाल के एमएलबी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांधीजी के विचारों से छात्रों को अवगत कराया गया.

gandhijis-death-anniversary-program-was-organized-at-mlb-college-bhopal
गांधीजी की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 30, 2020, 7:59 PM IST

भोपाल। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि गांधीजी के विचारों को छात्रों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कॉलेज के विद्यार्थी गांधीजी के जीवन से सीख ले सकें.

गांधीवादी विचारकों ने व्याख्यानमाला में गांधीजी के विचारों को छात्रों को विस्तार से बताया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मुकेश दीक्षित का कहना है कि वर्तमान में छात्रों के मन में सवाल पूछने का वो जज्बा नहीं है. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम के जरिए छात्रों के मन में आ रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की गई. साथ ही उनके साथ एक संवाद करने का प्रयास भी किया गया.

गांधीजी की पुण्यतिथि

गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि भोपाल के स्कूल-कॉलेजों में भी आयोजन किया गया. एमएलबी गर्ल्स कॉलेज में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी गांधी पर आधारित कविताओं का पाठ किया और उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details