भोपाल।आदिम जाति कल्याण विभाग ने बुधवार कोप्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि पीईबी की उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पात्र हुए 2220 उम्मीदवारों की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट के साथ वेंटिंग लिस्ट भी जारी कर दी है. हालांकि इसी सूची में उन्हीं उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनका नाम स्कूल शिक्षा विभाग की प्रोविजनल लिस्ट में थे. इसे लेकर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने विरोध भी शुरू कर दिया है.
आदिम जाति कल्याण विभाग ने जारी की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट, 16 जून से दस्तावेज ऑनलाइन करने होंगे अपलोड
आदिम जाति कल्याण विभाग ने पीईबी की उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पात्र हुए 2220 उम्मीदवारों की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट के साथ वेंटिंग लिस्ट भी जारी कर दी है.
दरअसल ये उम्मीदवार डीपीआई और आदिम जाति कल्याण विभाग के लिए अलग-अलग आयोजित कि जा रही काउंसलिंग को लेकर शुरुआत से ही विरोध दर्ज करा रहे थे. उम्मीदवारों का कहना है कि दोनों विभागों के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पात्रता परीक्षा आयोजित की थी. मेरिट लिस्ट भी एक जैसी है. इसमें इससे भर्ती प्रक्रिया लंबी चलेगी वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवार जिनके पास शिक्षक बनने की पात्रता प्राप्त की है, उन्हें भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
इन पदों पर उम्मीदवारों के डॉक्युेंट्स अपलोड होने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी. उसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी. इस लिस्ट को लेकर वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों में निराशा है.