भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिरसा मुंडा की जयंती को हर साल गौरव दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की है. उन्होंने कहा की हमारी जनजाति परंपरा भारत की मूल परंपरा है. इसको कभी मुरझाने नहीं दिया जाएगा. कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. हम सब एक हैं हमारी संस्कृति बहुरंगी है. साथ ही आदिम जाति कल्याण केंद्र का नाम भी बदलकर जनजातीय कार्य मंत्रालय रखने का सीएम ने एलान किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा कि 'हम जनजातीय नाम को सम्मान देंगे. यह भारत की मुख्य परंपरा हैं और मुख्य धारा हैं कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. सामाजिक समरसता के मूल मंत्र के साथ हम अपने जनजाति भाइयों और बहनों को उनका अधिकार दिलाएंगे, क्योंकि यह लोग बहुरंगी हैं. हमारी संस्कृति उनके साथ है. हम सब एक हैं अलग-अलग रंग के फूल हर फूल की अपनी सुंदरता अपनी सुगंध है. जनजाति धारा को यूं मुरझाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 'आज से आदिम जाति कल्याण केंद्र का नाम बदलकर जनजातीय कार्य मंत्रालय किया जा रहा है.'
ये भी पढ़े-बिरसा मुंडा की 145वीं जयंंती पर CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि