भोपाल। मध्य प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह की SC/ ST वर्ग को लेकर जारी की गई एडवाइजरी पर सियासी भूचाल मच गया है. हालांकि आदिवासी विकास विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने डीजीपी का समर्थन किया है उन्होंने एडवाइजरी को सही करार दिया है.
DGP के समर्थन में आए आदिवासी मंत्री ओमकार सिंह, एडवाइजरी को बताया सही - डीजीपी वीके सिंह
मध्य प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने SC/ ST वर्ग को लेकर सभी जिलों के एसपी को एडवाइजरी जारी की है, जिसमे उन्होंने थानों में पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ किए जाने वाले व्यवहार में सुधार करने की बात कही है. आदिवासी मंत्री ओमकार सिंह मरकार ने डीजीपी की एडवाइजरी का समर्थन किया है.
साथ ही ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. साथ ही मरकाम ने पिछली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी की सरकार में आदिवासियों की सुनवाई नहीं होती थी, जिसके कारण ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जातियों पर बात की जाती है तो, भोपाल में जितने भी भवन बने हैं, उसमें मजदूरी किन जातियों ने की है उसका वर्गीकरण करके देख लो. उन्होनें कहा कि अगर गटर की सफाई करनी होती है तो उसे भी एक ही जाती के लोग करते हैं.
डीजीपी वीके सिंह ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई अपनी एडवाइजरी में SC/ ST वर्ग के लोगों से किए जाने वाले व्यवहार में सुधार किए जाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने भी स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश के थानों मेंSC/ ST वर्ग के लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है.