भोपाल।राजधानी में अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने लगी. इस दौरान भोपाल टॉकीज चोराहे के पास नीम का पेड़ गिर गया. हादसे में पांच लोग पेड़ की चपेट में आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
चपेट में आए 5 लोग, एक की मौत तीन घायल प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
हादसे में एक मौत, तीन घायल
घटना शाम करीब 4 बजे की है, जहां पुराने भोपाल में तेज हवा के चलते नीम का पेड़ जड़ से ही उखड़ गया. इस दौरान पेड़ एक मकान पर जा गिरा. जिसकी चपेट में 5 लोग भी आ गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पेड़ इतना बड़ा था कि उसको हटाने के लिए उसे काटना तक पड़ा. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. चार घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में फिलहाल तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सभी को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है.