भोपाल।कोरोना वायरस के इलाज के लिए अब प्रदेश में माइक्रोबैक्टेरियम डब्लूएमडब्लू दवा से इलाज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों पर माइकोबैक्टेरियम डब्लूएमडब्लू दवा से इलाज शुरू किया जा रहा है. इससे इंसानों में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे मरीज संक्रमण से खुद-ब-खुद ठीक भी हो जाता है.
कोरोना: माइकोबैक्टेरियम दवा से इलाज का ट्रायल शुरू, स्वास्थ्य मंत्री का दावा, 'मिल रहे अच्छे परिणाम' - भोपाल एम्स
प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की प्रक्रिया के बाद अब माइकोबैक्टेरियम डब्लूएमडब्लू के जरिए कोरोना के इलाज का ट्रायल शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि, इसके जल्द ही प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि, जल्द ही प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण पा लिया जाएगा, भोपाल एम्स में आज से यह इलाज प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. जानकारी के अनुसार सबसे पहले गंभीर मरीजों पर इसका ट्रायल किया जाएगा और परिणाम सकारात्मक आने के बाद धीरे-धीरे अन्य मरीजों पर भी इसका ट्रायल किया जाएगा. वहीं इंदौर में प्लाज्मा थेरेपी से चल रहे इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि, 3 दिन से यह प्रयोग अच्छा रहा है. अभी 2 दिन का इंतजार और करना है और यदि 5 दिन बाद इसके परिणाम सफल आते हैं, तो प्रदेश के लिए यह है सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी.
बता दें इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई है, तो वहीं गुरुवार से भोपाल एम्स में माइकोबैक्टेरियमडब्लूएमडब्लू दवा का ट्रायल भी शुरू किया जा रहा है.