मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मादा तेंदुआ शावक का इलाज जारी, हालत में सुधार - mp news

भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सिवनी के पेच टाईगर रिजर्व से 22 मई 2021 को लाए गए. अस्वस्थ मादा तेंदुआ शावक के स्वास्थ्य में अब सुधार है. शावक का इलाज करने के लिए चिकित्सकों का एक दल लगातार शावक लगातार संयुक्त रूप से शावक के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहा है. उसके स्वास्थ पर लगातार नजर रखी जा रही है.

treatment-of-female-leopard
मादा तेंदुआ शावक का इलाज जारी

By

Published : May 25, 2021, 10:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से आए मादा तेंदुआ शावक का इलाज भोपाल के राष्ट्रीय वन विहार में 22 मई से लगातार जारी है. अब उसके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है. सिवनी के पेज टाइगर रिजर्व के क्षेत्र खवासा जो कि बफर जोन के अंतर्गत आता है. वहां की मोहगांव बीट से एक मादा तेंदुए शावक को रेस्क्यू कर भोपाल वन संरक्षण वन्य प्राणी और वन्य प्राणी अभिरक्षा मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार लाया गया था. इस मादा तेंदुए को उसकी मां ने छोड़ दिया था और इसका स्वास्थ्य गंभीर स्थिति में था.

चहलकदमी करते नजर आए तेंदुआ-शावक, देखें वीडियो

शावक को था डिहाइड्रेशन

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में डॉक्टर अतुल गुप्ता और वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर प्रशांत एवम एस. ओ. एस. के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ रजत कुलकर्णी और सहयोगी दल ने वन विहार के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल इसका उपचार प्रारंभ किया और समय पर सभी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. जिसके चलते आज दिनांक 25 मई को इसके स्वास्थ्य में काफी सुधार है. डॉक्टरों के अनुसार शावक को काफी डिहाइड्रेशन था और वह कुछ खा पी नहीं रहा था. इसके इलाज के लिए लगातार इसको फ्लूड थैरेपी और दूसरे आवश्यक दवाइयां दी जा रही है. इसके अलावा आवश्यक टेस्ट भी कराए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details