भोपाल। ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मामलों में सरकार ने तुरंत कार्यवाई करते हुए भोपाल और इंदौर मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू कर दिया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इस बीमारी के लिए ऑपरेशन थिएटर की जरूरत है, उसकी व्यवस्था की जा रही है. हम अभी आंकड़े नहीं बता पाएंगे, लेकिन कई प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हम भोपाल, जबलपुर के अलावा अन्य पांच जिलों में भी ब्लैक फंगस के इलाज लिए ऑपरेशन थिएटर बनाने का प्रयास कर रहे है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग - दवाइयों की कमी पर दी सफाई
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन और दवाइयों की भारी कमी देखी जा रही है. यहां तक की कालाबाजारी भी हो रही है. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि इस बीमारी में जो भी दवाइयों का उपयोग होता है, उसे सुनिश्चित कर कर रहे है. आज दवाइयों का कंसाइनमेंट आ रहा है.
- कोरोना का खतरा टला नहीं, बढ़ाई टेस्टिंग
किल कोरोना अभियान के तीसरे चरण की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि गांव में किल कोरोना अभियान तेजी से चल रहा है. घर-घर सर्वे कर इलाज दिया जा रहा है. टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है. अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर उपलब्ध करवा रहे है. अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Black Fungus: 22 लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी, समय रहते जान लें उपचार
- दिग्गी के ट्वीट पर दिया जवाब
मंत्री सारंग में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा किए गए ट्वीट पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपी हो उस पर कार्रवाई होगी. दिग्विजय के ट्वीट पर कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई हमारी सरकार ने की है, अब कोई किसी के साथ फोटो खिंचवा लें, लेकिन अपराध करेगा तो कार्यवाई की जाएगी. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आरोपी का फोटो अपने ट्विटर पर शेयर किया है. आरोपी को 'नर पिशाच' कहते हुए सीएम पर निशाना साधा है और कार्रवाई करने के लिए कहा है.