भोपाल। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. ऐसी स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के छात्र, पर्यटक और मजदूरों को वापस लाने का काम राज्य सरकार जोरों से कर रही हैं. अबतक करीबन 80 हजार लोगों को बसों और ट्रेनों के माध्यम से वापस लाया जा चुका है. वही दूसरी तरफ भोपाल में फंसे जम्मू कश्मीर के 365 छात्रों को उनके घर भेजने का फैसला किया गया है. इसके लिए बसों की व्यवस्था की गई है. भोपाल कलेक्टर ने छात्रों को वापस भेजने की व्यवस्था का जायजा लिया.
जम्मू-कश्मीर के 365 छात्र अपने घरों के लिए होंगे रवाना
कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च से लॉकडाउन होने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के करीब 365 छात्र प्रदेश में फंस गए थे, जो लगातार वापस जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब उनकी वापसी राज्य शासन के प्रयास से की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के लिए बसों का इंतजाम कर लिया गया है, जिन्हें रवाना किया जायेगा. इन सभी छात्रों को राजधानी के सागर पब्लिक स्कूल में ठहराया गया है. यहीं से 18 एसी बसों के माध्यम से उन्हें रवाना किया जाएगा.
कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा