भोपाल ।प्रदेश के ट्रांसपोर्ट संचालक 10 अगस्त से 3 दिन तक हड़ताल पर रहेंगे. लंबे समय से टैक्स माफी की मांग को लेकर अड़े ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आवाहन पर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर RTO सीमाओं के चेक पोस्ट खत्म करने, डीज़ल पर वेट में कमी, रोड टैक्स में छह महीने की छूट और कोविड बीमा किए जाने की मांग को लेकर 3 दिवसीय हड़ताल कर चक्काजाम करेंगे. लंबे समय से टैक्स माफी को लेकर ट्रांसपोर्टर्स के लोग जिद पर अड़े हैं, लेकिन सरकार टैक्स वसूली पर अड़ी है.
10 अगस्त से 3 दिन की हड़ताल पर रहेंगे ट्रांसपोर्टर्स, लंबे वक्त से टैक्स छूट की कर रहे मांग
प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स और सरकार अब आमने-सामने आ गए हैं. परिवहन संचालक लंबे वक्त से टैक्स छूट कीं मांग कर रही है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है. प्रदेशभर के ट्रांसपोर्टर्स 10 अगस्त से तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे.
ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स और सरकार आमने-सामने आ गई हैं. ट्रांसपोर्ट के लोगों का कहना है कि सरकार टैक्स माफ नहीं कर रही है. सदस्यों का कहना है कि पिछले 3 महीने से ट्रक खड़े हुए हैं, ऐसे में सरकार खड़े ट्रक का टैक्स वसूल रही है. ट्रांसपोर्टर्स आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं, ऐसे में वो टैक्स देने में सक्षम नहीं हैं. भोपाल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि वे सरकार को कई बार अपनी परेशानियों से अवगत करा चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है.
ऐसे में उनके पास हड़ताल के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. प्रदेशभर के परिवहन संचालक 10 अगस्त से 3 दिवसीय तक हड़ताल पर रहेंगे, जिसका घाटा परिवहन चालकों को तो होगा ही, लेकिन सरकार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.